Moto G 5G को टक्कर देने के लिए Xiaomi लाया 5G स्मार्टफोन | Xiaomi Redmi Note 9 Pro 5G price in India is expected to be Rs. 17,990

Moto G 5G को टक्कर देने के लिए Xiaomi लाया 5G स्मार्टफोन, 15,000  रुपए से भी कम कीमत में होगा 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स ?

इस समय 5G टेक्नोलॉजी का कौन इंतजार नही कर रहा है समय को देखते हुए हर मोबाइल कंपनी मार्किट में अपने 5G स्मार्ट फोन को लांच करने में लगी हुई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Xiaomi भी जल्द भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Redmi Note 9 5G लांच करने वाली है  कयासों के मुताबिक भारत में इसकी कीमत तक़रीबन 15,000 से भी कम रखी जा सकती है.हांलाकि Redmi Note 9 5G को चीन में लांच कर दिया गया है.  Redmi Note 9 5G स्मार्टफोन की चीन में बेस वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत में तक़रीबन 14,000 रूपए है. अगर इसकी तुलना भारत से करें तो यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. 

Xiaomi prepares redmi note 9 smartphone with 5G, leakster reveals key Speces
Xiaomi Redmi Note 9 5G Smart Phone

Redmi Note 9 Pro 5G की खासियतें -

  • 6.67 इंच FHD + IPS डिस्प्ले 
  • Snapdragon 750G SoC के साथ Adreno 619 GPU 
  • MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 
  • बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप , इसमे 108MP सेंसर , 13 MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 MP मैक्रो लेंस यूनिट और 2 MP डेप्थ सेंसर 
  • फ्रंट पैनल पर 16 MP का सेल्फी कैमरा 
  • 4,820mAh  की बैटरी 

moto G 5G v/s  Redmi Note 9 5G -

30 नवबर को लांच हुआ moto G 5G भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. moto G 5G  स्मार्टफोन के 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ 20,999 रु की कीमत पर लांच किया गया है. इसके आलावा Xiaomi ने भी Redmi Note 9 5G स्मार्टफोन के भी दो अन्य वेरिएंट भी लांच किये है. माना जा रहा है की इनकी कीमत moto G 5G से कम होगी. माना ये भी जा रहा है कि Redmi Note 9 5G के 8GB रैम 128GB स्टोरेज बाले स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,900 रूपए और 8GB रैम 256GB स्टोरेज बाले स्मार्टफोन की कीमत करीब 19,000 रूपए रखी जा सकती है.

ये भी पढ़े-
Redmi 9 Prime (Mint Green, 4GB RAM, 128GB Storage) - Full HD+ Display & AI Quad Camera

Post a Comment

0 Comments