VITEEE 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए अबेदन प्रिक्रिया शुरू हुई | Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination

VITEEE 2021 Registration Date : वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अपनी इंजिनीयरिंग परीक्षा (VITEEE 2021) के लिए ऑनलाइन अबेदन प्रिक्रिया शुरू कर दी है.

exam photos

नई दिल्ली : VITEEE 2021 Registration Date - वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अपनी इंजिनीयरिंग परीक्षा (VITEEE 2021) के लिए ऑनलाइनअबेदन प्रिक्रिया शुरू क्र दी है. उम्मीदबार 30 मार्च तक आबेदन कर  सकते है . इसके लिए उम्मीदबार आधिकारक बेबसाइट vit.ac.in पर  VITEEE 2021 के लिए आबेदन कर सकते है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार , VITEEE 2021 अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह के अंत तक आयोजित किया जायेगा और उसके बाद मई के पहले सप्ताह में काउंसलिंग शुरू कर दी जा सकती है.VIT के परिसरों में कक्षाएं अगले साल जुलाई के दुसरे सप्ताह में शुरू होने की संभाबना जताई जा रही है .



VITEEE 2021 : कैसे करें आबेदन 

स्टेप 1 
  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएँ
  • इसके बाद 'VITEEE 2021 / B. Tech Admissions 2021 पर क्लिक करें 
  • उसके बाद न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फार्म भरें
  • रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद अब रजिस्टर पर क्लिक करे और अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
स्टेप 2 
  • सबसे पहले आप उसी पेज पर जाकर लॉग इन करे .
  • अब अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी , पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड डालें.
  • इसके बाद लॉग इन करके एप्लीकेशन फार्म भरें 
  • और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना हो अपलोड करके सबमिट कर दें 
  • इसके बाद फीस का ऑप्शन मिलेगा 
  • फ़ीस सबमिट करने के बाद फाइनल सबमिट कर सकते हैं .

वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजिनीयरिंग एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन हर साल वेल्लोर, चेन्नई, भोपाल,आंध्र प्रदेश में VIT द्वारा दिए जाने बाले इंजिनीयरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

Post a Comment

0 Comments