Redmi K30S कई नई खूबियों के साथ 27 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

 Redmi K30S कई नई खूबियों के साथ 27 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

लीक हुई जानकारी के अनुसार, Redmi K30S मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
खास बातें -
  • Redmi K30S फोन Redmi K30 5G के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर आ सकता है
  • Redmi K30S फोन Redmi K30 Ultra से सस्ता होगा।

Redmi K30S Smartphone
Redmi K30S Smartphone

Redmi K30S स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi सब-ब्रांड के Redmi K सीरीज़ के  नये मॉडल Redmi K30 Ultra की तुलना में सस्ता फोन होगा। लीक हुई जानकारी की मानें, तो यह स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार, रेडमी K30S में मौजूद अंतर केवल पिछले हिस्से पर मौजूद Redmi ब्रांडिंग का होगा।

टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर Redmi K30S की लॉन्च तारीख का खुलासा किया है, जिसकी जानकारी सबसे पहले टेक्नोलॉजी ब्लॉग Playfuldroid द्वारा सार्वजनिक की गई है। हालांकि, Xiaomi ने फिलहाल इस फोन लॉन्च को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें -

रेडमी के30एस फोन Redmi K30 5G के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च होने वाला है, जो कि पिछले साल पेश किया गया था। यह फोन Redmi K30 Ultra से सस्ता होगा जोकि अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था

Redmi K30S में क्या हैं खूबियाँ-


 लिस्टिंक के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा, इस फोने में  6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 px) LTPS डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। वहीं यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 2.84GHz से लैस होगा। साथ ही माना जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा, जिसके साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम व 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

बात करें फोटोग्राफी की, तो Redmi फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।

रेडमी फोन की बैटरी 4,900 एमएएच की होगी। वहीं फोन में 8 कलर के ऑप्शन मिलेंगे। फोन का डायमेंशन 165.1x76.4x9.33mm होगा और भार 216 ग्राम। फोन का डायमेंशन भी मी 10टी की तरह ही है।  

यह भी जरूर  पढ़ें -

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.