बस अपना लीजिए एक यह छोटी सी ट्रिक


व्हाट्सएप ( WhatsApp) सुविधा नहीं देता, लेकिन कई ऐसे एप्स ऐप ( App Store) स्टोर पर उपलब्ध है जिसकी मदद से बड़ी आसानी से व्हाट्सएप ( WhatsApp) में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) कर सकते हैं ।

नई दिल्ली : आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में सब कुछ संभव है जिसके कारण सब कुछ आसान हो जाता है लेकिन आपने अपने स्मार्टफोन पर टेक्नोलॉजी काम करने के लिए कुछ जुगाड़ या ट्रिक्स की जरूरत होती है । क्या आपने कभी सोचा है कि पर भी कॉल रिकॉर्डिंग करना संभव है । आपने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा लेकिन असल में नॉर्मल कॉल की तरह इस ऐप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग संभव है । तो आज हम आपको बता रहे हैं कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका कि किस तरह से हम व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं...

iphone पर इस तरह करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड

हम आपको एक बात बता दें कि व्हाट्सएप खुद तो कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है, लेकिन एप स्टोर में ऐसे कई एप उपलब्ध है की मदद से आप बड़ी आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । तो सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं ( iphone ) आईफोन की । सबसे पहले आपको अपने फोन में मैकबुक (macbook) से कनेक्ट करना होगा । कनेक्ट करने के बाद QuickTime पर क्लिक करें । इसके बाद फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्ड का ऑप्शन चुने। ध्यान रखें व्हाट्सएप कॉल करने से पहले QuickTime रिकॉर्ड बटन को क्लिक करें । आप जैसे ही कॉल लगाएंगे रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। और आप इस फाइल को सेव कर सकते हैं।

ये भी पढ़े -

अगर आपको भी किसी ने Whatsapp पर कर रखा है ब्लॉक, पता लगना है बिल्कुल आसान

एंड्राइड फोन में इस तरह कर सकते हैं व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड

एंड्राइड फोन में एक अच्छी बात यह है कि आपको बड़ी आसानी से प्ले स्टोर पर ऐप्स मिल जाते हैंव्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड के लिए भी प्ले स्टोर पर कुछ ऐप मौजूद है। सबसे पहले प्ले स्टोर से क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोड करें और इस ऐप को ओपन करें। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल लगाएं जैसे ही आपकी कॉल शुरू होगी आपको क्यूब कॉल विजेट भी दिखाई देगा । क्यूब कॉल पर क्लिक करें और कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगा । आपके फोन के साथ क्यूब कॉल रिकॉर्डर कॉम्पिटेटिव नहीं है क्लियर करने वाला।

आपको बताते चलें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग का कोई ऑप्शन फिलहाल अभी उपलब्ध नहीं है ।अगर आपको बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करना है तो ऐसे में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आप स्पीकर मोड में रखकर दूसरे फोन से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े 

कभी मत करना यह गलतियां स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त | smartphone battery charging tips

खुशी से जीवन बिताने के 10 उपाय

Post a Comment

0 Comments