Jio का नया धमाका, घर बैठे फ्री में मिलेगा आईपीएल देखने का मौका 112 GB डाटा के साथ

Jio का नया धमाका, घर बैठे फ्री में मिलेगा आईपीएल देखने का मौका 112 GB डाटा के साथ

इस बार कोविड-19 के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने किया जा रहा है । लेकिन,आईपीएल का उत्साह भारत में अभी से देखने को मिल रहा है । मुकेश अंबानी के नेतृत्व बाली JIO ने आईपीएल नए प्लान की घोषणा की है जिससे कि भारत के मौजूदा क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल का मजा उठा सकें । 'Jio क्रिकेट प्लान' के तहत लांच किए गए इस प्लान में भी डाटा और वॉइस कॉलिंग के साथ 1 साल के डिजनी+ हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा ।

JIO

मैच देखने वाले शौकीनों के लिए जिओ ने इस बार ₹598 का प्लान को पेश किया है से आपको हॉटस्टार+ डिजनी  का सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए मिल जाएगा । जिओ यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन की वजह से आईपीएल देख सकेंगे । इसके अलावा भी यूजर्स प्लान में 2GB डाटा पर डे मिलेगा और इस प्लान की वैधता 56 दिनों के लिए होगी । कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा मिलेगा ।

598 रुपए के प्लान के अलावा भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए जिओ के पास प्लान है वह प्लान है ₹401, 777 रुपए, 2599 रुपए, और 499 रुपए के प्लान मौजूद है । इसके साथ ही साथ डिजनी+ हॉटस्टार बीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ क्रिकेट पैक में कुछ डाटा एड-ऑन प्लान भी है । इन सभी पैक की कीमत 612 रुपए, 1004 रुपए, 1206 रुपए और 1208 रुपए है ।

CRICKET PACK 499 रुपए

कंपनी ने 499 रुपए वाले अपने न्यू प्लान को डिजनी और हॉटस्टार कैटेगरी में लिस्ट किया है । इस प्लान से क्रिकेट लवर क्रिकेट का मजा उठा सकते हैं इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता मिलेगी इस वैधता के साथ हर दिन 1.5 जीबी डाटा का यूज कर पाएंगे । जिससे यूजेस 56 दिन में 84 जीबी का डाटा ही मिल पाएगा ।

वही जियो दूसरे प्लान की तरह इस प्लान में भी जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में किया जाएगा जैसे कि हमने आपको बताया कि इस प्लान को करवाने के बाद 1 साल के लिए डिजनी और हॉटस्टार बीआईपी की ₹399 की कीमत मुफ्त मेंबरशिप मिलेगी ।

Hotstar


उनकी मदद से आप हॉटस्टार और डिज्नी ऐप के माध्यम से फ्री में आईपीएल मैच देख सकेंगे । यह प्लांस 1 महीने से लेकर 1 साल की वैधता वाले प्लान है । प्लान की वैधता चाहे कितनी भी हो लेकिन आपको हॉटस्टार सीआईडी और डिजनी का सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल तक मिलेगा ।


और यह भी पढ़ें

PUBG -भारत के संचालन के लिए चीन के Tencent के साथ संबंधों में कटौती करता है

खुशी से जीवन बिताने के 10 उपाय | spend happy life | tips of happy life | happy life tips | happy life meaning


Post a Comment

3 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.