विराट कोहली की बढ़ी मुश्किलें | पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच से बहार हुआ ऑलराउंडर | IPL 2020

 

विराट कोहली की बढ़ी मुश्किलें ,पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच से बहार हुआ ऑलराउंडर -

रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलौर की टीम के खिलाडी

नई दिल्ली, रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलौर की टीम ने आईपीएल में जीत के साथ किया था जीत का आगाज । पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलौर की टीम ने सनराड्स हैदराबाद की टीम को 10 रन हराया था  और आज टीम का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होना है  आपको एक बात बता दें कि इस मैच में पहले टीम के ऑल राउंडर क्रिस मोरिन के खेलने को लेकर संशय बन गया था लेकिन अब तय हो गया  है कि वह मैच में टीम का हिस्सा नही हो पाएंगे 

रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलौर की टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात को बुधवार को ही साफ़ कर दिया था कि मोरिस की चोट ठीक नही हुए है  और पंजाब के खिलाफ होने बाले मैच में मोरिन फ्लेमिंग का हिस्सा नही हो पाएंगे  मोरिन को पिछले साल हुए नीलामी में बैंगलोर की टीम ने 10 करोड़ में ख़रीदा था 

रॉयल चैलेंगेर्स बैंगलौर की टीमके डायरेक्टर माइक  हेसन में टीम के ट्विटर हैंडल पर बात करते हुए कहा । क्रिस मॉरिस का ये दुर्भाग्य है की उन्हें कुछ दिन पहले चोट लग गयी  वह बीच के और आखिरी के ओवर में अहम भूमिका निभाते है  और उनकी बल्लेबाजी का बहुत बढ़ा प्रभाब पड़ता है 

 उन्होंने बताया, कि इनकी वजह से हमारी टीम के संतुलन पर काफी प्रभाव आयेगा । वह एक ही तीन क्रिकेटर के बराबर है 

 

Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.